Image description

मेष

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

इस माह उच्च का शनि और उच्च का मंगल आपकी राशि के केन्द्र में होंगे जो मिश्रफलदायी रहेंगे। आप जोखिमभरे और रोमांचकारी कार्यों की ओर आकर्षित रहेंगे। परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए आपको नई उर्जा और नई इच्छा शक्ति की जरूरत पड़ेगी। लेकिन चिंता न करें। जैसे-जैसे चंद्र गुरु से मिलेगा वैसे-वैसे आपके मन में नई योजनाएं साकार होने लगेंगी। धर्म- कर्म, पूजा- पाठ, योग और ज्योतिष जैसी प्रवृत्तियों में रुचि बढ़ेगी। कभी -कभी आपकी सहनशीलता एकदम ठंडी पड़ सकती है और निराशा भी मन को घेरेगी, लेकिन ऐसा कुछ समय के लिए ही होगा। इस माह आपके साथ दांवपेंच की घटनाएं बढ़ेंगी। इसलिए हो सके तो हर क्षेत्र में सावधानी के साथ आगे बढ़ें।

वृषभ

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

यह माह आपके लिए बहुत ही व्यस्तता भरा होगा। कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आप नयी खोज या उससे जुड़े हुए प्रयास करेंगे। अपनी भावनाओं को खुल के व्यक्त नहीं कर पाने के कारण प्रियजनों के साथ गलतफहमी होने की संभावना है। चतुराई और सावधानी के साथ आगे बढ़ें। 14 तारीख को कुंभ राशि में होगा और सूर्य मकर राशि में आ जाएगा। इस समय के दौरान आप खुद को जितना जानेंगे उतनी ज्यादा सफलता मिलेगी। आपका आत्मविश्वास और साहस बढ़ेगा आपको आगे बढ़ने की क्षमता प्राप्त होगी। जो लोग मेहनती होंगे वे ज्यादा पैसे कमाएंगे। गणेशजी कहते हैं जीवन को एक चुनौती समझकर स्वीकारें और आगे बढ़ें।

मिथुन

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

गणेशजी कहते हैं कि इस माह आप भावनाओं के प्रवाह में आप बहते रहेंगे। इस प्रवृत्ति पर थोड़ा नियंत्रण रखना जरूरी है। असंभव को संभव करने के लिए जोरदार मेहनत करनी होगी जिसमें आपको अंशतः सफलता मिल सकती है। साथ ही बड़े प्रॉजेक्ट में मित्रों का साथ न मिलन से परेशान हो सकते हैं। इस समय धैर्य और साहस की जरूरत होगी। जिद्दी स्वभाव छोड़कर थोड़े फ्लैक्सिबल बनें और गलत दुःसाहस करने की बजाय सावधानीपूर्वक जोखिम लें। इस माह में आपकी प्रगति देखकर लोग आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं। थोड़े समय के लिए आपके शत्रु भी बन जाए तो कोई नई बात नहीं है। व्यापार या व्यवसाय में लोगों से धोखा मिलने की सम्भावना है, इसलिए संभलकर चलें। आप साहस के साथ कोई नया जोखिम उठा सकते हैं। लेकिन जो भी करें वह सोचकर करें ऐसा।

कर्क

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

आप मिलनसार हैं और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो कि आपका साथ पसंद न करे। आप विरोधियों को भी प्रेम कर सकते हैं। बाधाएं, निराशा और परेशानी आपको काम की दुनिया से बाहर लाकर प्रैक्टीकल होने की प्रेरणा देंगे। विवादों औऱ झगडों से दूर रहे नहीं तो यह गंभीर रूप धारण कर सकते हैं। चातुर्य और बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देना पड़ेगा। वाणी और गुस्सा दोनों पर काबू रखें और धीरज और व्यवहार कुशलता दिखाने की जरूरत है। जैसे - जैसे यह माह बीतेगा वैसे - वैसे सब सही होता जाएगा। ऐसा होने का कारण है आपका बदला हुआ दृष्टिकोण। गणेशजी आपको जिस तरीके से प्रेरणा देते हैं वैसे आप आगे बढ़ जाएं। धार्मिक आस्था, आध्यात्मिक ज्ञान तंत्र- मंत्र, पूजा- पाठ, जिसमें आप श्रद्धा रखते हैं, यह आपको निर्णय लेने की शक्ति देंगे और नयी प्रेरणा के आधार पर आप आगे बढ़ सकेंगे।

सिंह

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

व्यस्त रहना अब आपकी आदत बन गई है। आपको अपना लक्ष्य और उसे पाने का रास्ता पता है। जिससे विलंब करने का कोई कारण नहीं है। गणेशजी कहते हैं कि दो बातों पर फोकस करें, एक पैसा दूसरा है प्रेम। दोनों का संयोग अद्भुत है। आप पैसे की ताकत जानते हैं इसलिए उसे पाने के लिए जुड़ जाते हैं। जीवन में सफलता से ज्यादा कुछ भी नहीं है। सफलता के साथ गर्व भी बढ़ेगा उसके साथ थोड़ा अहम भी। दूसरों पर वर्चस्व जमाएंगे और यह सब सहज है। इस माह में दान- पुण्य, धर्म - ध्यान करने से आपको श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे। कार्यस्थल पर गुस्से पर नियंत्रण रखें और मित्रों, सहकर्मचारियों या नौकरों के साथ झगड़ा न हो उसका ध्यान रखें।

कन्या

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

इस माह आप पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ मेहनत करेंगे। यह बात उत्तम रहेगी। आप रास्ते में में आनेवाले सभी अवसरों का फायदा उठाएंगे और वह मौका जरूर मिलेगा। इसलिए आप योजनाएं बनाएंगे और उनपर अमल करने के लिए बहुत ही सक्रिय रहेंगे। काम पूरा करके आपको आनंद मिलेगा और हमेशा की तरह इन कार्यों को आप निर्विघ्न पूरा करेंगे। विद्या, ज्ञान, तकनिकी जानकारी, भेंट- मुलाकात, प्रतिष्ठा में वृद्धि, पारिवारिक स्थिति में सुधार जैसी बातों पर मुख्य रूप से ध्यान होगा। माह पूरा होते-होते आप अधिकतर काम निपटा चुके होंगे, अब नए माह में कुछ नया करने की तैयारी कर सकेंगे।

तुला

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

इस माह आप एकदम निश्चिंत नहीं रह सकेंगे और जो भी काम करेंगे वो एकाग्रता से करना पड़ेगा। आपको चाहिए परिवार का अटूट स्नेह शांति की जरुरत होगी। आप अधिकतर आराम प्रिय हो जाते हैं और हर काम को आराम से करना चाहते हैं। लेकिन यह माह और यह साल आपके लिए बिलकुल आराम का नहीं है। नए - नए रचनात्मक कार्य करने पड़ेंगे जिसके कारण आपपर मानसिक बोझ पड़ेगा। इस माह बच्चों के पीछे और शौक पूरे करने समय बीतेगा। कुछ समय के लिए आपको अकेलापन और थोड़ा चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। आपको उसमें से बाहर निकलना पड़ेगा तभी कुछ अच्छा होगा। इसमें आपको थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ेगी। छोटी बातों को लेकर इतना तनाव न लें कि नियंत्रण खो बैठें और मन पर नेगेटिव वस्तुओं का प्रभाव बढ़ जाए। इन बातों को ज्यादा महत्व देने की जरूर नहीं है सब अच्छा हो जाएगा।

वृश्चिक

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

यह वर्ष आपके लिए दबाव के साथ सर्जनात्मक का वर्ष है। इस माह आपको ढ़ेर सारी चुनौतियों के साथ थोड़ी सी उपलब्धियां भी मिलेंगी। आत्मबल से कुछ बनने की इच्छा ही आपकी विशिष्टता है। यह सिर्फ आपकी व्यावसायिक या आर्थिक उन्नति के लिए नहीं लेकिन संपूर्ण करियर के लिए भी जरूरी है। इस माह आपको बहुत सारे नए - नए विचार आएंगे और उनको लेकर आपका नजरिया एकदम स्पष्ट होगा। आप उनका लाभ उठा सकेंगे। भाग्येश चंद्र की पोजिशन अच्छी है। इससे भाग्यवृद्धि के साथ आर्थिक सुदृढ़ता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। गुरु सप्तम भाव में होने का कारण परिवारजनों, स्नेहियों, सगे संबंधियों और संतानों की मदद या उनका समर्थन आपको मिलता रहेगा।

धनु

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

इस माह में आप काफी व्यस्त रहने वाले है। आर्थिक और पारिवारिक मामले में आप जो भी करेंगे वह पूरी लगन से करेंगे तथा उसका पूरा आनंद उठाएंगे। आर्थिक मामलों में आपको टैक्स संबंधित काम करने पड़ेंगे या आर्थिक मामलों को निपटाने के पीछे थोड़ा खर्च भी हो सकता है। इस माह आर्थिक मामले ही आपकी प्राथमिकता रहेंगे। इस माह में अनेक ग्रह उच्च या स्वगृही चल रहे हैं इसलिए ऐसे अवसर का पूरा फायदा उठाकर पैसे बनाते जाय नहीं तो साल के अंत में आपको अफसोस हो सकता है। इसलिए अभी से थोड़ा - थोड़ा प्लानिंग करने में लग जाएं। आप घर से ही दूसरे व्यवसाय कर सकते हैं। आप पैसे कमाने के नए-नए रास्ते एवं तरीके ढूंढेंगे ताकि जरुरत के समय आपके अतिरिक्त आमदनी के पैसे काम आ सकें।

मकर

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

यह माह आपके लिए आशाएं, सफलताएं और ज्यादा परिश्रम वाला समय लेकर आया है। आप इसका पूरा लाभ उठाने और सर्वोत्तम पाने की कोशिश करेंगे। जीवन में जोश एक अलग ही आयाम लाएगा, जो आपको प्रोत्साहित करेगा। हर बात को अच्छी तरह से समझने और सुलझाने की शक्ति और करिश्मा आपके पास है। इसके साथ ही आर्थिक मुद्दा भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस कारण से आप बहुत व्यस्त भी रहेंगे। गणेशजी कहते हैं कि यह वर्ष आपके लिए कर्म और सुख दोनों के लिए भागदौड़ वाला रहेगा। पर गणेशजी का आभार माने कि संतान के मामले में और पढ़ाई में आपको कोई समस्या नहीं आएगी।

कुंभ

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

इस माह आपको आक्रमक मूड पर अंकुश रखकर दबंग बनने से दूर रहना चाहिए। ग्रहों की सकारात्मक स्थिति से आपके व्यक्तित्व में निखर आएगा और आपको अच्छे कार्य करके प्रसिद्धि पाने में मदद मिलेगी। साथ ही उससे जुड़े अवसर भी मिलेंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन के साथ सामाजिक जीवन में भी उत्साह बना रहेगा। वर्ष के प्रारंभ से ही गणेशजी आपको असाधारण कार्य करने की प्रेरणा देंगे। इस वर्ष आप खुद के संबंध, संपर्क और पहचान का उपयोग करके आर्थिक लाभ पाने का प्रयास करेंगे। गणेशजी आपको पूरी तरह अपने काम में डूब जाने की सलाह देते हैं। उसके परिणाम आपको शीध्र प्राप्त होंगे। जब काम लाभदायक हो और संतुष्टि प्रदान करनेवाला हो तब जीवन का दृष्टिकोण और रास्ते सब बदल जाते हैं।

मीन

1 जनवरी 2013 - 31 जनवरी 2013

इस माह में आप खुद की ताकत का अच्छे काम में इस्तेमाल करेंगे। आपको स्वयं पर अंकुश लगाकर धैर्य से काम लेना पड़ेगा। अधूरे कार्य की योजनाएं पहले पूरी करनी पड़ेगी और बाद में नए कार्य का प्रारंभ करना पड़ेगा। इस प्रकार से महत्वपूर्ण कदम उठाने से आपकी प्रतिष्ठा, मानसिक स्थिति, घर और कार्य क्षेत्र की स्थिति में भी सुधार होगा। आपके पास अच्छी कल्पनाएं अच्छे अनुभव और संबंध होंगे जो आपको इस माह की प्रगति के लिए काम में आएंगे। आप इस अवसर का लाभ उठाएंगे और आपको सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। माह के पहले सप्ताह में ही शुक्र राशि परिवर्तन करके दसवें भाव में काम करेगी। जिससे कर्मक्षेत्र बहुत सक्रिय होगा और आपको अपने काम सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने चाहिए।




 

Image description
Image description
Image description