Image description

68 लाख रुपए का डिनर

         नई दिल्ली !    इस सिमस को यादगार बनाने के लिए जाहिर तौर पर आप डिनर


आर्डर करने की सोच रहे हैं। लेकिन इस डिनर के बारे में सुनेंगे तो आप दंग रह जाएंगे। विश्व के बेहद महंगे व्यंजनों से तैयार किए गए इस खास डिनर की कीमत सुनकर पसीने जरूर आएंगे लेकिन चखने का मन भी करेगा।  वेरीफर्स्टटूडॉटकाम द्वारा तैयार किए जा रहे इस डिनर की कीमत है 125,000 डॉलर यानी 68 लाख रुपए। लेकिन कंपनी दावा कर रही है कि ये डिनर खाने के बाद आप यादा रुपए खर्च करने का मलाल नहीं करेंगे। खासतौर पर सिमस के लिए तैयार किया गया ये स्पेशल डिनर चार लोगों के लिए है।


फर्स्ट कोर्स में अलमास कै?विएर परोसा जाएगा जिसकी कीमत 5000 हजार डॉलर है। इसके साथ ही मेहमानों को बेलेस्मिक विनेगर (150 साल पुरानी) भी मिलेगी।


मेट्रोयूकेडॉटकाम के मुताबिक मेन कोर्स में विश्व की बेहतरीन नस्ल की टर्की परोसी जाएगी जो खासतौर पर बीफ एंड फिलेट हार्ट युक्त होगी। इस टर्की पर अकबरी पिस्ता और 50 कैरेट सोने की पत्तियां बुरकी होंगी। इसके बाद भी अगर आपको और खाने की इच्छा है तो आप स्वादिष्ट डेसर्ट का लुत्फ उठा सकते हैं। डेसर्ट में कोपी लुवाक और डेनसुके वाटरमिलन खाने को मिलेगा। सबसे आखिर में आपके सामने विश्व युध्द से पहले की दुलर्भ शैंपेन परोसी जाएगी जो आपके डिनर का जायका दुगना कर देगी। यह शैंपेन आपको हीरे जड़े गिलास में परोसी जाएगी जिसे पीकर आपको अपने आपमे महाराजा का आभास होगा। 


वेरीफर्स्टटूडॉटकाम के संस्थापक मार्केल नोबिल के मुताबिक बेशक यह डिनर महंगा कहा जा सकता है लेकिन जायके के शौकीन लोगों को यह बेहद पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि इसमें सभी तरह के महंगे और दुलर्भ मसालों का प्रयोग किया गया है।

PETROL NEWS is loading comments...
  • 68 लाख रुपए का डिनर
  • बिल्ली दूध नहीं चाबियां चुराती है
  • मिस्टर इंडिया की तरह गायब होगा दुश्मन!

 

Holidays