Image description

चोर चोर मैसेरे भाई ...

वाशिंगटन !   वैसे तो लोग अपने हर खुशी के लम्हे की फोटो फेसबुक पर अपलोड करते हैं लेकिन ये मस्ती के पल आपके खिलाफ सबूत की तरह भी इस्तेमाल हो सकते हैं। अमेरिका के कुछ खतरनाक िमिनल युवकों ने अपनी मौज मस्ती की तस्वीरें इस तरह से फेसबुक पर डाल रखीं थीं कि पुलिस के होश उड़ गए। चोरी के सामान से लेकर महंगे शौक तक सब कुछ फेसबुक पर दिख रहा था। कमाल की बात यह सभी चचेरे-ममेरे भाई हैं और साथ ही मस्ती करने भी निकले थे। मैनचेस्टर के एक स्टोर से ही उन्होंने लाखों की लूट की और उसके बाद उस पैसे से जब कर ऐश की।
उनकी तस्वीरों में वह सब कुछ है, जो पुलिस तलाश रही थी। लाखों रुपए की लूटी हुई महंगी घड़ियां और महंगी बाइक्स। वह पूरी स्टाइल में इन्हें शो ऑफ करने पर तुले थे। उन्हें शायद सपने में भी यह ख्याल नहीं था कि यह सब उनके खिलाफ काम करेगा। पुलिस को उनके अपराधों के सबूत सीसीटीवी कैमरे से मिले थे और पुलिस ने उन्हें इसी के सहारे खोज निकाला। पुलिस ने जब इतने पैसों का हिसाब पूछा तो उसकी गवाही फेसबुक पर उनकी तस्वीरों ने दीं। पुलिस का कहना है कि इन तस्वीरों से साफ दिखता है इन्हें कानून का कोई डर नहीं है। इन भाइयों को कोर्ट ने 12 से 13 साल की सजा सुनाई है।
 
 
 
PETROL NEWS is loading comments...