Image description

मिस्टर इंडिया की तरह गायब होगा दुश्मन!

लंदन !  मिस्टर इंडिया फिल्म तो आपने देखी ही होगी। उसमें अनिल कपूर कैसे गायब होकर विलेन के साम्राय को खत्म करते हैं। हकीकत में भी कुछ ऐसा ही होगा। बस यहां फर्क इतना होगा कि आपका दुश्मन गायब होगा और आप कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए नहीं कि आपके पास हथियार या हिम्मत की कमी है बल्कि इसलिए कि आपको सामने वाला व्यक्ति दिखाई ही नहीं दे रहा। हैरानी तो आपको हो रही होगी, लेकिन कल्पना के सच होने की भी पूरी संभावना है। यूएस मिलिट्री फोर्स अपने सैनिकों की सुरक्षा और जीत को पुख्ता करने के लिए कुछ ऐसे प्रयोग कर रही है, जिससे सैनिक पूरी तरह अदृश्य हो सकेंगे।
इसके लिए कैमफ्लाश (छिपाने वाला साधन) फैब्रिक की ड्रेसेज का इस्तेमाल किया जाएगा।
दावा किया जा रहा है कि इसे पहनने के बाद व्यक्ति बिलकुल दिखाई नहीं देता है। इस तरह के फैब्रिक को क्वांटम स्टेल्थ मैटेरियल का एक प्रकार माना जा सकता है। क्वांटम स्टेल्थ नामक यह मैटेरियल प्रकाश का रास्ता मोड़कर उसे व्यक्ति पर पड़ने से रोकता है, जिससे व्यक्ति दिखाई ही नहीं देता।
इसके निर्माता इसकी तुलना हैरी पॉटर की इनविजिबल क्लॉक से भी कर रहे हैं। फिलहाल भविष्य की इस अदृश्य आर्मी के बारे में यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इसके निर्माण में जुटी कैनेडियन कंपनी हाइपरस्टेल्थ बायो टेक्नोलॉजी कोरपोरेशन के सीईओ ग्रे ेमर का कहना है कि कंपनी की वेबसाइट पर इसकी तकनीक के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
इसके कुछ दिलचस्प प्रभावों को दिखाने वाली तसवीरें जरूर वेबसाइट पर देखी जा सकती है। ग्रे ेमर के मुताबिक यूएस मिलिट्री और फेडरल इमरजेंसी रिस्पांस टीम समेत कैनेडियन मिलिट्री के समूह भी इस तकनीक का परीक्षण कर चुके हैं। ेमर के मुताबिक कुछ विश्लेषक बेशक इस तकनीक पर अविश्वास जता रहे हैं। कुछ लोग इसे फोटो एडिटिंग का परिणाम भी बता रहे हैं, लेकिन इसकी जांच की जा चुकी है।

 
 
 
PETROL NEWS is loading comments...
  • 68 लाख रुपए का डिनर
  • बिल्ली दूध नहीं चाबियां चुराती है
  • मिस्टर इंडिया की तरह गायब होगा दुश्मन!

 

Holidays